खबर दृष्टिकोण
सिधौली/सीतापुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत हरदोइया के स्वामी परमेश्वरानंद जी महाराज विद्यालय सरवा में वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी शिव शरणानंद ने मां सरस्वती चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने मां शारदे के चरणों में वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीतों पर नृत्य, नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंगारग कार्यक्रम कर देश की संस्कृति और देश भक्ति को दर्शाया गया। छात्रों ने नाटकों से शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया।
विद्यालय संस्थापक मेवालाल यादव, प्रबंधक राम किशोर यादव, उपेन्द्र कुमार यादव ने सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम में मौजूद ग्राम प्रधान बुद्ध प्रकाश ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभाओं को निखारा जा सकता है। बच्चे देश का भविष्य हैं, उनमें अपार संभावनाएं होती हैं। उन्होंने आगे कहा कि वार्षिक उत्सव के आयोजन का मकसद बच्चों को शिक्षा के साथ ही साहित्य, संस्कृति और कला से जोड़ना भी है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने में मददगार साबित होते है।
विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं ओमकार मौर्या, श्रुति सिंह यादव, विवेक सिंह, प्रियांशी, अदिति, मानसी, शिवांगी आदि को अतिथियों के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संचालन प्रधानाचार्य गार्गी सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजीव सिंह यादव, मनीष सिंह, सौरभ सिंह, मनीष गुप्ता, मजहर हुसैन उर्फ बुन्दू भैया, तेजपाल सिंह यादव, पूर्व प्रधान निजामुद्दीन, विनोद कुमार तिवारी, प्रधान रईस अहमद, दीपक कुमार मिश्रा, पूर्व प्रधान हरिनाम यादव, अनिल कुमार गुप्ता, रामजीवन यादव आदि उपस्थित रहे।
