छात्र की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती कर चल रहा है इलाज |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के बल्दी खेड़ा में संचालित एक अवैध हुक्काबार में बुधवार दोपहर गाना बदलने को लेकर विवाद हो गया इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने एक विधि छात्र के सर पर कांच की बोतल फोड़ लहूलुहान कर दिया और कांच के टुकड़े से बदन पर कई वार कर दिया | जिससे छात्र की हालत गंभीर हो गई और हमलावर मौके से फरार हो गए | पिता की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया | वहीं छात्र की हालत स्थिर बनी हुई है |
एलडीए कॉलोनी के सेक्टर आई निवासी आर्यन सूद पुत्र हर्ष दत्त सूद के मुताबिक वह बुधवार दोपहर अपने मित्र के साथ कृष्णा नगर के बल्दी खेड़ा में संचालित डी फायर कैफे के संचालक से मुलाकात करने गया था | कैफ में वह सोफे पर बैठ संचालक का इन्तजार कर रहा इस बीच डीजे पर बज रहे गाना को बदलने का पेशकस रखा इस बात को लेकर उसके सामने ही बैठे तीन युवक भड़क गए और विवाद कर गालियां देने लगा जिसपर उसने मना किया तो उन्होंने कांच के बोतल से उसके सर पर जोरदार जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह खून से लथपथ हो गिर पड़ा | हमलावरों ने कांच के टुकड़े से छात्र पर कई वार कर लहूलुहान कर मौके से फरार हो गए | सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को लोकबंधु अस्पताल भेज दिया जहाँ डॉक्टरों ने ट्रामा रेफर कर दिया | वहीं पिता की शिकायत पर पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीं छात्र की हालत अस्पताल में स्थिर बनी हुई है | इंस्पेक्टर कृष्णा नगर संजय सिंह के मुताबिक कैफे में संचालित हुक्काबार को लेकर जाँच किया जा रहा है |