खबर दृष्टिकोण
सिधौली/सीतापुर।स्वच्छता को लेकर सीएचसी के मध्य चलाई जा रही पुरुस्कार योजना कायाकल्प की टीम ने सीएचसी सिधौली का निरीक्षण कर स्वच्छता का मूल्यांकन किया।सीएचसी की सेवाओं में साफ सफाई, कचरा प्रबंधन,संक्रमण नियंत्रण और सपोर्ट सर्विस के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है। जिसमें अव्वल आने पर पुरस्कृत किया जाता है।कायाकल्प की चार सदस्यीय टीम ड़ा० हर्षवर्धन के नेतृत्व में ड़ा०नाजिया शाहीन,ड़ा०अभिषेक ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली का निरीक्षण किया।टीम द्वारा ओपीडी, दवा भंडार,पैथोलॉजी, इमरजेंसी वार्ड,ऑपरेशन थिएटर,प्रसव कक्ष,डिलीवरी कक्ष व साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया गया।सीएचसी अधीक्षक ड़ा०राकेश वर्मा ने अस्पताल की सेवाओं से जुड़ी जानकारियां दी।इस दौरान ड़ा०मनीष मिश्रा ड़ा०आरसी चौधरी,ड़ा० अश्वनी,डा० सृष्टि कटियार,ड़ा०अमिता त्रिपाठी,ड़ा०आशुतोष टंडन, फार्मासिस्ट देशदीप शुक्ला, अनुप कुमार,अशोक कुमार, राजुल मौर्य व दिशा तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।