तालातोड़ कर लाखों रुपये की ज्वैलरी समेत नकदी पार,
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के हरिओम नगर में रहने वाले पीड़ित ने पिता की मौत की खबर पाकर अपने मकान से कुछ दुरी पर ही रहने वाले अपने परिचित को घर की चाभी सौप जिम्मेदारी दे अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए गाँव चले गए उसी रात चोरो ने बंद मकान का ताला तोड़ बहुत ही आराम से घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला | अगले दिन सुबह परिचित ने घर का ताला टुटा देखा तो फोन पर अपने मित्र को जानकारी दी तो घर पहुंचे पीड़ित ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दे स्थानीय थाने पर शिकायत की है |
मूलरूप से जनपद हरदोई के रहने वाले सुनील कुमार पटेल लखनऊ कृष्णा नगर के हरिओम नगर में अपनी पत्नी और एक बेटे और एक पुत्री संग रहते है और अपना निजी बालू मोरंग का कार्य करते है | पीड़ित के मुताबिक बीते 13 फरवरी को उन्हें गाँव में रह रहे अपने पिता के देहांत होने की जानकारी मिली | जिसपर वह आनन फानन में अपने घर ताला बंद कर पुरे परिवार संग घर के ही कुछ दुरी पर रह रहे अपने परिचित मनीष नामक युवक को घर चाभी सौप और रात में घर में ही सोने बात कह अपने गाँव चले गए | पीड़ित की माने तो मनीष शाम समय उनके घर गया और घर की लाइटे चालू कर घर में ताला बंद कर अपने घर वापस चला गया | जिसके पश्चात देर रात चोरो ने उनके घर का ताला तोड़ घर में घुस कीमती आभूषण एवं नगदी चोरी कर लिए जिसकी जानकारी उनको अगले दिन सुबह उनके परिचित ने फोन पर दी | पीड़ित के अनुसार चोरो ने उनके घर से बक्से में रखे करीब चार लाख रूपये के कीमती गहने एवं 40 हजार रुपये नगदी चोरी किये है | कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी कैलाश दुबे ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश की जा रही है |