Breaking News

महमूदाबाद स्थित मां संकटा देवी धाम में चल रहे धार्मिक महा आयोजन के अंतिम दिन शतचंडी महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति

 

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया पूजन पाठ

खबर दृष्टिकोण

धीरज नाग

महमूदाबाद/सीतापुर।राम की प्राण प्रतिष्ठा होने से एक दल के पेट में दर्द उत्पन्न हो गया है। सनातम, संस्कृति व संस्कारों को चुनौती देने वालों को जनता चुनाव में सबक सिखा देगी। धर्म, असत्य पर सत्य की जीत, परोपकार व एकता तथा पारिवारिक समर्पण का नाम राम है। कभी कांग्रेस ने राम को काल्पनिक बताया था जिसके चलते आज भी वे सत्ता के लिए भटक रहे हैं। मंदिर निर्माण इस शताब्दी का परम सौभाग्य है।

उक्त बातें महमूदाबाद स्थित मां संकटा देवी धाम में चल रहे धार्मिक महा आयोजन के अंतिम दिन शतचंडी महायज्ञ के पूर्णाहुति के साथ छह मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कथा पांडाल में आयोजित संत, भक्त सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कही। सपा के एक नेता हिंदू धर्म को धोखा बताने के साथ पवित्र श्रीराम चरित मानस का अपमान करते हैं। चुनाव में जनता इसका उत्तर देगी। विधायक आशा मौर्या ने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार में क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर है। संकटा मंदिर धाम बन चुका है। देश, समाज, राष्ट्र व सत्य सनातन के लिए काम करने वालों की सराहना होती है। पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डा. अम्मार ने कहा कि आदमी बड़े पद पर हो सकता है किंतु यदि मानवता नहीं है तो समझो कुछ भी नहीं है। उन्होंने मंदिर विकास के लिए समिति के लोगों की जमकर प्रसंसा की। नैमिषारण्य धाम के दिव्यानंद जी महराज ने कहा कि अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने से पूरा देश एक सूत्र में बंध गया है और भारत विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है। संत भक्त सम्मेलन की अध्यक्षता महामंडलेश्वर राघवदास जी महराज ने करते हुए कहा कि जब पुण्य का उदय होता है तभी मंदिर के निर्माण शुरू होते हैं। महमूदाबाद वासियों के साथ मंदिर समिति के लोगों को उन्होंने इस कार्य के लिए बधाई दी। महंत बजरंगदास ने कहा कि हनुमान जी किसी भी मनोकामना की पूर्ति की शत-प्रतिशत गारंटी हैं। आए हुए सभी अतिथियों ने मां के गर्भग्रह सहित सभी मंदिरों में पहुंचकर पूजन-अर्चन किया। इस मौके पर सांसद राजेश वर्मा, एमएलसी पवन सिंह, जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल, विधायक आशा मौर्या, मनीष रावत, साकेंद्र प्रताप वर्मा, भाजपा प्रदेश महासचिव पूर्व सांसद प्रियंका रावत, त्यागी महराज, मुंडा गोपाल आश्रम के महंत सत्यानंद, मां ललिता धाम नैमिषारण्य के मुख्य पुजारी, जिला उपाध्यक्ष उदित वाजपेयी, एसडीएम शिखा शुक्ला, सीओ दिनेश शुक्ला, सीओ सदर, कोतवाल अनिल सिंह, विजयेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर दोपहर से देररात तक चले भंडारे में हजारों की तादात में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

 

इन्हें मिला सम्मान

कार्यक्रम के समापन अवसर पर संकटा देवी धाम समिति ने 10 दिवसीय महा आयोजन की सफलता के लिए तन-मन-धन से मंदिर में सेवा करने वाले पुरोहित अखिलेश चंद्र शस्त्री, पालिका के अधिशाषी अधिकारी शैलेंद्र दुबे, यज्ञस्थल के निर्माता शशांक शेखर, आरजे वर्मा, बांके बिहारी मंदिर का निर्माण कराने वाले चंद्रकांत व शशिकांत रस्तोगी, पीतांबरा माई मंदिर का निर्माण करवाने वाले विधायक साकेंद्र वर्मा के भतीजे पीयूष वर्मा, खाटू-श्याम मंदिर बनाने वाले धाम समिति के सदस्यों को, नवग्रह मंदिर बनाने वाले आंजनेय आशीष, वागीश दिनकर वाजपेयी, डा. पंकज सिंह गौड़, आनंद पोरवाल, लक्ष्मी नारायण, श्रीकृष्ण, नारायण दास अग्रवाल, आनंद जायसवाल बिक्की, शिवदास पुरवार, त्रिलोकीनाथ मौर्य, राजेश गुप्त, राजेंद्र वर्मा, शिवम गुप्त, अशोक नाग, विशाल गुप्त आदि को धाम समिति के साथ अतिथियों ने सम्मानित किया। संकटा देवी धाम में ऐतिहासिक विकास कार्य करने के साथ 10 दिवसीय धार्मिक महा आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर जैन गिफ्त हाउस परिवार द्वारा धाम के अध्यक्ष आरके वाजपेयी को सम्मानित किया गया।

 

मूर्तियों को विधि-विधान से हुआ पूजन

मां संकटा देवी धाम में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ के नवम् दिवस यज्ञाचार्य पंडित अखिलेश चंद्र शास्त्री सहित अन्य आचार्यों ने पूर्व आवाहित देवताओं का पूजन, अभिषेक कर पूर्णाहुति हवन सम्पन्न कराया। हवन के पश्चात प्राण प्रतिष्ठित होने वाली सभी देवी-देवताओं की नव निर्मित मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा हुई। कन्या भोज के साथ शतचंडी महायज्ञ पूर्ण हुआ। यज्ञ समापन में आए करीब 21 सौ संतों का स्वागत, सम्मान व भोज दक्षिणा के साथ संपन्न हुआ। नगर के कई प्रतिष्ठित लोगों द्वारा साधु समाज को पात्र, उत्तरीय व दक्षिणा दी गई। श्री शतचंडी महायज्ञ के यजमान आरके वाजपेयी, किरन वाजपेयी, आंजनेय आशीष वाजपेयी, ऋतुजा वाजपेयी आरजे वर्मा, सुशीला वर्मा, शशांक वर्मा, शिवानी वर्मा, चंद्रकांत रस्तोगी, रिचा रस्तोगी, शशिकांत रस्तोगी, सोनम रस्तोगी, पीयूष वर्मा, ज्योति वर्मा, प्रवीण अग्रवाल, सारिका अग्रवाल ने श्री शतचंडी महायज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को संपन्न कराने वाले समस्त आचार्यों को वस्त्र, दक्षिणा व पात्र देकर विदा किया।

 

 

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा मां संकटा देवी धाम में आयोजित कार्यक्रम के बाद नगर के लखनऊ मार्ग स्थित मौलाना आजाद हयूमनिटीज सांइस एंड टेक्नालाजी पहुंचे। कालेज के सचिव पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डा. अम्मार रिजवी, प्राचार्या डा. विभा मिश्रा, एसडीएम शिखा शुक्ला, कार्यालय प्रभारी राजेश सिंह सहित कई अन्य लोगों के माल्यार्पण व स्मृतिचिंह भेंटकर स्वागत किया। डा. रिजवी ने इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम को मांगपत्र सौंपते हुए मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट को विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने की मांग करते हुए मानक से कम भूमि को पूरा करने के लिए समय दिए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उनके पास 12 एकड़ भूमि उपलब्ध है जिसपर इमारत बनी है। मानक से कम शेष आठ एकड़ जमीन का भी वे जल्द ही प्रबंध कर लेंगे। पूर्व डिप्टी सीएम ने उक्त मामले को लेकर वित्तमंत्री और वित्त सचिव से वार्ता कर समस्या का विधिक तरीके से हल निकालने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पालीटेक्निक प्रधानाचार्य सीपी त्रिपाठी, चंद्र भूषण शुक्ला , राहुल सिंह, अंकुर सिंह, कमल वर्मा सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!