खबर दृष्टिकोण
तौहीद मंसूरी
मोहम्मदी/ खीरी। प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन मोहम्मदी की मासिक बैठक आज मोहम्मदी नगर पालिका सभागार में वरिष्ठ पत्रकार हरिश्चंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन मोहम्मदी की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। सभा की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार हरिश्चंद्र सिंह ने शिवम राठौर की अध्यक्षता में पिछले दो वर्षों के बेहतर कार्यकाल की याद दिलाते हुए पुनः शिवम राठौर के नाम को अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने ध्वनि मत से समर्थन किया। महामंत्री तनवीर सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष रियासत अली, आईटी प्रमुख अश्वनी सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम रज़ा व अमित कुशवाहा को चुना गया।
शिवम राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि अगले महीने संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को एक बेहतर प्रोग्राम का आयोजन करके जिले के वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट विमल सिंह, मोहम्मद इलियास,सिदाकत मंसूरी, रियासत अली, फिरोज मंसूरी, अर्जुन राठौर, शुभम कुमार, जाकिर खां, सूचित प्रताप सिंह, कपिल कुमार, इमरान मंसूरी, गोपाल कृष्ण मिश्रा, शादाब खां, समशाद खां, शमशाद खां, सारिव अली मंसूरी जसवंत सिंह, तौहीद मंसूरी फिरोज मंसूरी, आदि उपस्थित रहे।
