सीतापुर, । महमूदाबाद कोतवाली के बेहटा छावनी वार्ड में पुलिस कार्रवाई के विरोध में एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया। युवक का आरोप है कि पुलिस ने उसके खिलाफ बिना किसी गुनाह के कार्रवाई की है। पांच घंटे तक युवक पुलिस को छकाता रहा। काफी मान मनौव्वल के बाद वह नीचे उतरा, तब पुलिस ने राहत की सांस ली। नगर के बेहटा छावनी वार्ड निवासी सुभाष पुत्र अमर सिंह शनिवार की सुबह अचानक वार्ड में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। पानी की टंकी पर चढ़े युवक को देखकर वार्ड के लोगों में अफरा तफरी मच गई।परिवारीजन और पड़ोसी युवक सुभाष को नीचे उतरने के लिए समझाते रहे, पर वह नीचे नहीं उतरा। सुभाष का आरोप था कि पुलिस उसे प्रताड़ित कर रही है। उसे बिना किसी गुनाह के पकड़ा और अवैध तमंचा रखने के आरोप में जेल भेज दिया। जेल से छूटने के बाद वह अपने घर रहने लगा। अचानक एक रात सदरपुर पुलिस उसके घर दबिश देकर पकड़ ले गई और किसी लूट के प्रकरण में जेल भेज दिया। बीते दो दिन पहले एक बार फिर बाइक चालान का सम्मन तामील कराने पुलिस उसके घर गई थी। उसे जान बूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है। इसको लेकर वह टंकी पर चढ़ गया। पांच घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा।
