खबर दृष्टिकोण
लखनऊ 7 फरवरी 2024 को दीपेंद्र कुमार और सैकड़ों की तादाद में बिजली के मजदूरों ने उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन में घर वापसी की।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन के प्रांतीय महामंत्री जनाब सुहेल आबिद ने कहा कि यह बड़ा सुखद अवसर है कि दीपेंद्र कुमार और भटके हुए लोगों ने घर वापसी कर एकता और भाईचारे का बड़ा संदेश दिया। दीपेंद्र कुमार ने कहा कि कुछ मजदूर विरोधी संगठनों द्वारा उनको और उनके साथियों को बरगलाया गया था और बिजली की मजदूरों के लिए असल में काम करने वाले जनाब सुहेल आबिद के संगठन, उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन को छोड़ने पर मजबूर किया जिसका उनको और उनके साथियों को बड़ा ही मलाल है। दीपेंद्र कुमार ने कहा की भविष्य में हम सभी लोग *उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन* के प्रति निष्ठावान रहेंगी। इस अवसर पर कार्यक्रम के सूत्रधार अमिताभ सिन्हा ने बताया कि उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन हमेशा से बिजली के मजदूरों के लिए हर तरीके से काम करता रहा है और करता रहेगा। उक्त कार्यक्रम शक्ति भवन विस्तार की कैंटीन में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता फरीदी भाई ने की वही कई पदाधिकारी सरदेंदु सागर शर्मा, गुफरान, भोला, अजय कन्नौजिया, दीपक, मुन्ना लाल, वीरू आदि सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया।
