मानकों के विपरीत रेतीले बालू से की जा रही थी नाले के दीवाल की चुनाई,
नगर निगम प्रशासन जुटा लीपापोती में ठेकेदार के खिलाफ नहीं हुई कोई कार्यवाई |
खबर दृष्टिकोण
आलमबाग | नगर निगम द्वारा आवंटित टेंडर के पश्चात जोन 8 के स्मृति चौरहे से सेक्टर एन जाने वाले मार्ग के किनारे जर्जर नाले के दिवालो की मजबूती के लिए चुनाई का कार्य किया जा रहा जिसमे ठेकेदार द्वारा हीलाहवाली कर मानकों के विपरीत रेत बालू से दिवालो का चुनाई कार्य किया जा रहा था जिसकारण शनिवार सुबह चुनाई की गई दिवार भरभरा कर ढह गई | जिसकी खबर अखबारों में प्रकाशित हुआ था | खबर प्रकाशित होने के बाद नगर निगम की नींद खुली और और अभियंता विभाग के आलाकमान मौके पर पहुँच निरिक्षण किया तो मौके पर मोरंग के बजाये बालू से चुनाई होते पाया गया जिसपर ठेकेदार नीरज गुप्ता को फटकार लगा दिवालो को तोड़वा पुनः मोरंग से चुनाई कार्य करवा दिवालो का मजबूत निर्माण कार्य करवा जा रहा है | अधिशासी अभियंता एस सी सिंह ने बताया कि मानकों के विपरीत नाले निर्माण कार्य की जानकारी मिलते ही मौके पर निरिक्षण किया गया था जहाँ पाया गया कि जानकारी आभाव में मजदूरों द्वारा बालू से चुनाई किया जा रहा था मौके पर ठेकेदार को बुलवा दिवालो को पुनः तोड़वाया गया और मोरंग से दिवालो की चुनाई करवा निर्माण कार्य कराया जा रहा है | फिलहाल ठेकेदार और उसके फर्म के खिलाफ कोई विधिक कार्यवाई नहीं किया गया है |