खबर दृष्टिकोण संवाददाता
लखनऊ। पारा के पूर्वीदीन खेड़ा नई बस्ती में बीती रात घरेलू कलह के चलते युवक ने बल्ली में प्लास्टिक की पट्टी बांधकर फांसी लगा ली।
पारा इंस्पेक्टर बृजेश कुमार वर्मा के मुताबिक पूर्वीदीन खेड़ा नई बस्ती निवासी आटो चालक चंद्र कुमार राठौर (35) ने घरेलू कलर से तंग आकर बीती रात कमरे में बल्ली के सहारे प्लास्टिक की पट्टी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली। पिता रामकिशोर ने बताया मां अनीता व पत्नी सुशीला से आए दिन विवाद होता रहता था। रविवार की रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद चंद्र कुमार नाराज होकर अपने कमरे में चला गया। सोमवार की सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर न निकलने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। अंदर जाकर देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। मृतक परिवार में बेटी राधा एवं रागिनी है।