आदर्श रामलीला का मंचन 16 अक्टूबर से, 120 साल पुरानी आदर्श रामलीला का रिहर्सल जोरों पर
खबर दृष्टिकोण संवाददाता सुनील मणि नगराम
नगराम ,नगर पंचायत में 120 साल पुरानी रामलीला के मंचन की शुरुआत नवरात्रि के अवसर पर 16 अक्टूबर से होनी है । ब्राह्मण टोला में रामायणी स्थल पर आदर्श रामलीला कमेटी के निर्देशक विमल गुप्ता कलाकारों को सटीक उच्चारण और भाव धार्मिक प्रदर्शन कर सीखा रहे हैं। आदर्श रामलीला कमेटी में मौजूद संयोजक एवं अध्यक्ष गंगा प्रसाद सैनी ने बताया कि 120 साल पुरानी रामलीला की शुरुआत यहां के रहने वाले संस्थापक धर्मपति वाजपेई ने की थी उनके निधन के बाद सतत रूप से होती चली आ रही है ।मुन्ना सिद्दीकी रामलीला के आयोजन में मुख्य सहयोगी के रूप में भूमिका निभाते चले आ रहे हैं ।इनके अलावा कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार वर्मा महामंत्री सुनील यादव कोषाध्यक्ष सुधीर वर्मा निर्देशक विमल गुप्ता संयोजक लालता प्रसाद सोनी और संचालक सतीश शर्मा सहयोगी कमेटी आदि । मंचन एक नजर में 16 अक्टूबर को नारद मोह 17 को धनुष यज्ञ 18 को राम बारात 19 को भारत मिलाप 21 को लंका दहन 22 को मेघनाथ कुंभकरण वध 24 को रावण और अहिरावण का वध 25 अक्टूबर को श्री राम का राजतिलक होगा यह कलाकार निभाएंगे मुख्य पात्रों की भूमिका सुधीर कश्यप राम विमल प्रकाश सोनी लक्ष्मण विमल गुप्ता सीता संतोष गुप्ता भारत अंश श्रीवास्तव शत्रुघ्न सुनील यादव दशरथ प्रशांत राजदीप हनुमान भरत लाल चौरसिया रावण सत्येंद्र वर्मा मेघनाथ ऐसे पात्र रामलीला के मंचन में मुख्य भूमिका को निभाते हुए आदर्श रामलीला के मंचन कार्यक्रम को 16 अक्टूबर से प्रस्तुत करेंगे।