Breaking News

प्रदेश को आर्थिक विकास की ओर उन्मुख करने वाला समावेशी बजट : गिरीश चंद्र यादव,

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने व खेलों के विकास पर विशेष जोर,

 खबर दृष्टिकोण |

 आलमबाग|उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं य़ुवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने सोमवार सदन में पेश हुए उत्तर प्रदेश सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रूपये के बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है । उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डालर की तरफ ले जाने में यह बजट मील का पत्थर साबित होगा । योगी सरकार द्वारा श्रीराम राज्य की दिशा में किये जा रहे प्रयास भी इस बजट के माध्यम से सफल होंगे । बजट में युवाओं, बेरोजगारों, किसानों, गरीबों, महिलाओं, श्रमिकों, चिकित्सा जगत समेत इन्फ्राक्ट्रक्चर व खेलों के विकास और सरकारी तंत्र को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया है । उन्होंने बेहतरीन और समावेशी बजट के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत विधानसभा अध्यक्ष व वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया । राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि बजट में प्रदेश में निजी सहभागिता से खेल अवस्थापना के निर्माण हेतु 50 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है । राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार योजना हेतु 50 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है । स्पोर्ट साइंस इंजीयनियरिंग हेतु 12 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है । विभिन्न जनपदों में खेल अवस्थापना के विकास हेतु 195 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है, जो वर्तमान वर्ष सापेक्ष 67 प्रतिशत अधिक है । इन सब के साथ ही प्रदेश के 117 विकास खण्डों में 124 ग्रामीण स्टेडियम व मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण किया गया है । बजट में प्रदेश के आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों मे अध्ययनरत खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन की आवश्यकता के दृष्टिगत 50 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडियों को मानदेन 1.50 लाख रूपये प्रतिमाह पर प्रशिक्षण हेतु आबद्ध किये जाने की व्यवस्था की गयी है । उन्होंने कहा कि बजट के जरिए प्रदेश सरकार ने पूरब से लेकर पश्चिम और पश्चिम से लेकर मध्य उत्तर प्रदेश को कुछ ना कुछ देने का काम किया है । वहीं किसानों, युवाओ, महिलाओ, गरीबों के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं पहले की तरह यथावत रखी गई है ।

About Author@kd

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!