Breaking News

विस्फोट प्रकरण में हकीम और दो भाई हिरासत में

 

शामली, । चौसाना में मंगलवार शाम इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में रखे थैले में हुए विस्फोट के बाद से पुलिस व खुफिया विभाग जांच में जुटी है। देर रात तक पुलिस के आलाधिकारी और एलआइयू (स्थानीय खुफिया विभाग) ने पुलिस चौकी पर दुकानदार से पूछताछ की। बुधवार सुबह एसओजी और पुलिस की टीम ने कस्बे के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले और विस्फोट की कडिय़ों को जोड़ा, जिसके बाद पुलिस ने एक हकीम व उसके दो भाइयों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।चौसाना पुलिस चौकी के पास भाजपा बूथ संख्या 5 के अध्यक्ष कंवरपाल उर्फ घुस्सू की इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान है। मंगलवार शाम एक युवक उनकी दुकान पर सामान से भरा थैला रख कर चला गया था और कुछ देर बाद ही थैले में विस्फोट हो गया था। मंगलवार रात में ही एक टीम फोरेंसिक टीम द्वारा लिए गए नमूने जांच के लिए आगरा लेकर रवाना हो गई थी। चौकी प्रभारी ने बताया कि नमूनों को विधि विज्ञान प्रयोगशाला आगरा में रिसीव करा दिया है। उधर, बुधवार को सीओ व एसओ झिंझाना पुलिस चौकी पहुंचे। दोनों ने सीसीटीवी खंगाले। एक फोटो में संदिग्ध युवक थैले के साथ नजर आ रहा था। उसकी पहचान के लिए पुलिस ने फोटो के प्रिंट निकाले हैं। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कस्बे में ही हकीम की दुकान करने वाले एक व्यक्ति और उसके दो भाइयों को हिरासत में लिया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। हकीम को साथ लेकर पुलिस कई स्थानों पर दबिश भी दे रही है। पुलिस का मानना है कि हकीम की दुकान पर ही साजिश रची गई थी। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस गिरफ्तारी से भी इन्कार कर रही है।मामले की जांच की जा रही है। मौके से लिए नमूनों को प्रयोगशाला भेजा है। सीसीटीवी की मदद से संदिग्ध युवक की तलाश की जा रही है। जल्द पूरे मामले का राजफाश किया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!