(पीजीआई के गोवर्धन इंक्लेव में बने फ्लैट में चोरी का प्रयास कर रहे तीन शातिर चोरो को सुरक्षागार्डो ने पकड़कर पुलिस के हवालें)
मोहनलालगंज।पीजीआई थाना क्षेत्र के वृदावंन योजना के सेक्टर-20 में स्थित गोवर्धन इंक्लेव में बने फ्लैट में रविवार की सुबह ताला तोड़कर चोरी के प्रयास कर रहे तीन शातिर चोरो को सक्रियता दिखाते फ्लैटो में रहने वाले लोगो ने सुरक्षा गार्डो की मदद से पकड़कर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस पकड़े गये चोरो से पुछताछ में जुटी हैं।
पीजीआई के वृदावंन योजना के सेक्टर-20 में स्थित गोवर्धन इंक्लेव में रविवार की सुबह घुसे तीन शातिर चोर एक फ्लैट में चोरी के लिये ताला तोड़ने लगे इस दौरान खटपट की आवाज सुनकर अगल बगल फ्लैटो में रहने वाले लोगो ने इंक्लेव के सुरक्षा गार्डो को सूचना दी,जिसके बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा गार्डो ने तीनो चोरो को पकड़कर पीजीआई पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सुपुर्द पकड़े गये चोरो को कर दिया।सुरक्षागार्डो ने बताया पुछताछ में तीनो शातिर चोरो में अगल बगल के कई फ्लैटो में चोरी करने की बात भी कबूली है।