Breaking News

कुबा महताब की पेंटिग्स प्रथम स्थान पर

बेटियां है तो संसार है,बेटियां है तो जीवन है

लहरपुर(सीतापुर)- कस्बा लहरपुर के पैतृक इंदिरा नगर के रहने वाले महताब अय्यूबी की पुत्री कुबा महताब ने पेंटिग्स कला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पेशेवर एक डॉक्टर महताब अय्यूबी की सबसे छोटी बेटी कुबा महताब है और उनसे दो बड़ी बहने और है जिनका हुमा महताब और जोया महताब है।जो कि अग्रिम पढ़ाई पूर्ण कर आईएस व पीसीएस की तैयारी कर सिविल सेवा में जाना चाहती है और उनकी माता अर्शी अय्यूबी जो कि एक निजी स्कूल में अध्यापिका है उनका कहना है कि बेटी और बेटा में कोई फर्क नही होना चाहिये।
अर्शी अय्यूबी के कथनानुसार की लड़के भाग्य से होते है और लड़कियां सौभाग्य से होती है अर्थात जिस दम्पति के सबसे अच्छे कर्म होते है भगवान सिर्फ उन्हीं की गोद मे बेटियों को जन्म देता है और हर हाल मैं तीनो पुत्रियों को पढ़ाऊंगी चाहे हमे कुछ भी करना पड़े।तो वही कुबा महताब का पुलिस फोर्स में भर्ती होकर देश सेवा व राज्य सेवा करने का सपना है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!