खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ |हजरतगंज स्थित दिलकुशा कॉलोनी में रहने वाले पीडब्लूडी विभाग के प्रमुख अभियंता वी के श्रीवास्तव के घर के ड्राइंग रूम में रविवार सुबह आग लग गई जिस कॉलोनी में हड़कंप मच गया | परिवारीजन सडको पर निकल आये और कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी | सुचना पाकर थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंची हजरतगंज फायर स्टेशन की टीम ने दो दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पाने में जुट गई और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया लेकिन रूम में घरेलु सामान एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर स्वाहा हो गए हालाँकि इस आग से किसी प्रकार का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ | लेकिन ड्राइंग रूम में रखा सोफा सेट सेंटर टेबल एक व टीवी जल गए धुएं के कारण संपूर्ण भवन का डेकोरेशन खराब हो गया| हजरतगंज एफएसओ राम कुमार रावत ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगा था किसी प्रकार का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है |