खबर दृष्टिकोण शेषनाथ यादव
देवरिया। जनता महाविद्यालय अजीतमल औरैया में दिनांक 29/1/2024 को तीन दिवसीय रोवर्स रेंदर्स प्रवेश प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का आरंभ ध्वजारोहण एवं स्काउट गाइड गीत के साथ हुआ।प्रचारया प्रोफेसर एके शर्मा ने प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए। प्रतिभागियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उनहोंने कहाँ कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अनुसासित जीवन शैली को अपनाना है। साथ ही कहा कि प्रशिक्षण के साथ हमें राष्ट्रीयहित में तत्पर रहना है। एवं विपरीत परिस्थितियों में भी अपना मानसिक संतुलन बनाए रखते हुए राष्ट्र और समाज को विपत्तियों से बचाना हमारा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए लीडर आप द कोर्स प्रदीप त्यागी ने स्काउट गाइड के गठन की जानकारी दी। शिविर में सहायक के रूप में ललित शर्मा एवं अभिषेक ने प्रतिभागियों को झंडा गीत प्रार्थना एवं स्काउट संबंधित अन्य कार्यकलापों की जानकारी दी कार्यक्रम में रैजर्स प्रभारी डाक्टर उमाकांत मिश्रा के द्वारा महाविद्यालय के प्रचार्या को स्कार्फ पहना कर स्वागत किया गया। डाक्टर शशि पारिवारिक ने बताया कि प्राकृतिक आपदा आने पर समाज के प्रभावी लोगों तक सेवा पहुचाना ही हमारा लक्ष्य है।