नवाबगंज,उन्नाव।विकास खंड नवाबगंज के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहरामऊ में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) खष्ठ मंडल लखनऊ ने पकड़ी मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी… प्रधानाचार्या ममता चौधरी विभागीय अधिकारियों को देती रही गलत तथ्यों की सूचना…गंभीर आर्थिक अनियमताओं वाले इस गंभीर प्रकरण पर कार्यवाही के नाम पर नोटिस नोटिस का चल रहा है खेल…खंड शिक्षा अधिकारी सोमनाथ विश्वकर्मा द्वारा जारी किया गया सख्त पत्र एवम चेतावनी
