(मोहनलालगंज तहसील के नूरपूर बेहटा गांव में राॅयल ग्रुप कम्पनी ने ढाई बीघा सरकारी जमीन कब्जा कर करा रखी थी बाउंड्री)
(एसडीएम के आदेश पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने हटाया जेसीबी मशीन से अवैध कब्जा)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के गांवो में स्थित बेशकीमती सरकारी जमीनो पर प्लाटिगं करने वाले बिल्डरो की नजर है ओर वो हल्का लेखपालो की मिलीभगत से कब्जा कर प्लाटिगं भी कर रहे है,ऎसी ही मिलीभगत तहसील के नूरपुर बेहटा गांव में राॅयल ग्रुप कम्पनी द्वारा करोड़ो कीमत की ढाई बीघा सरकारी बजंर भूमि पर कब्जा कर बाउंड्री वाल कराकर प्लाटिगं कर दी गयी थी,जांच मे अवैध कब्जा कराने में हल्का लेखपाल की सलिंप्ता सामने आयी तो एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने हल्का लेखपाल पर विभागीय कार्यवाही के लिये जिलाधिकारी को रिपोट भेजे जाने की बात कही है।एसडीएम हनुमान प्रसाद के निर्देश पर शनिवार को मौके पर पहुंची राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमो ने जेसीबी मशीन से बाउंड्री वाल ढहाकर सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया।लेखपाल प्रेम कुमार ने सरकारी जमीन कब्जा करने वाले राॅयल ग्रुप कम्पनी के मालिक राजेन्द्र निषाद पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस को लिखित तहरीर दी है,जिसके बाद पुलिस ने लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया हैं।एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने बताया नूरपुर बेहटा गांव में बंजर दर्ज सरकारी जमीन पर कब्जा कर निजी प्लाटिगं कम्पनी द्वारा बाउड्री वाल कराने के मामले में लेखपाल की सलिप्ता सामने आयी हैं,विभागीय कार्यवाही के लिये जिलाधिकारी को पत्र भेजा जायेगा।