Breaking News

श्री राम के जयकारों से गूंज उठा नगर, अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर निकाली शोभायात्रा 

 

खबर दृष्टिकोण

धीरज नाग

महमूदाबाद/सीतापुर।श्री राम लला की मूर्ति स्थापना के अवसर पर नगर के रोम रोम में राम नाम की गूंज भर गई। राम भक्तों द्वारा रामकुंड चौराहे से भव्य झाकियों के साथ भक्त बस स्टॉप की ओर निकले ! गाजे बाजे और धूम धड़ाके के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग जब श्री राम के नारे लगाते हुए निकले तो घर की छतों से महिलाओं ने फूल बरसाए। विधायक आशा मौर्या , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता , रमेश वाजपेई विरल,चंद्र भूषण शुक्ला, अंब्रीश गुप्ता,मुकेश यज्ञसैनी,प्रभात जैन,रवि अवस्थी,प्रदीप सिंह,कृतार्थ मिश्रा,हिमांशु कश्यप,विशाल गुप्ता सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

तहसील परिसर में भी राजस्व कर्मियों द्वारा धूम धाम से सर्वप्रथम सुंदरकांड का पाठ हुआ जिसके बाद उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला द्वारा आए सभी सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक आशा मौर्या ने एलईडी पर राम मंदिर के लाइव प्रसारण को सबके साथ मिलकर देखा। हवन पूजन के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं विधायक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुवात की गई। सीता ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के बच्चों द्वारा प्रभु श्री राम,माता जानकी,लक्ष्मण व बजरंगबली के रूप में तैयार होकर मनोहारी प्रस्तुतियां दीं गईं जिसे देख सभी राम भक्ति में लीन हो गए। कार्यक्रम के बाद जनता को संबोधित करते हुए सभी को बधाई दी।मनोहर लॉन में प्रभु राम व माता जानकी की मनोरम प्रस्तुतियों ने दर्शकों को रात भर भक्ति भाव में डुबाए रखा। दिल्ली से आए हुए कलाकारों द्वारा राम,सीता,लक्ष्मण व बजरंग बली की वेशभूषा में जब लोगों के बीच पहुंचे तो जनता ने उनमें अपने आराध्य के दर्शन कर लिए। विधायक आशा मौर्या, रीतेश रस्तोगी,अधिवक्ता प्रेम रत्न कटियार,सुनील यादव,सचिन श्रीवास्तव,विशाल श्रीवास्तव सहित हजारों लोग आयोजन में उपस्थित रहे। संचालन अर्पित शुक्ला और सचिन श्रीवास्तव के किया। नगर का बजाजा चौराहा व रामकुंड चौराहा पूरी तरह से सजा हुआ है। केसरिया झंडे,झालर व अतिशबाजियों से जनता ने इस खास मौके को मनाया।

चाकचौबंद रही पुलिसिंग

सीओ दिनेश शुक्ला एवं कोतवाल ओमवीर सिंह चौहान अपनी फोर्स के साथ नगर के चक्कर लगाते दिखे। शांतिपूर्ण ढंग से पूरे दिन नगर जश्न में डूबा रहा।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!