परीक्षितगढ़ : सोमवार रात नगर के मकान में घुसे युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। थाना पुलिस ने छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया है।नगर के मोहल्ला खजूरी दरवाजा निवासी आसिफ पुत्र राजू अपने पड़ोसी के मकान में घुस गया था। आरोप है कि उसने महिला से छेड़छाड़ की। महिला के शोर मचाने पर लोग एकत्र हो गए व युवक को पकड़कर मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने छेड़छाड़ की धारा मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
