Breaking News

बाराबंकी में युवती काटा हंगामा

 

दारोगा पर कार चढ़ा कर मारने की कोशिश

बाराबंकी, । देवा तिराहे पर खड़ी बेतरतीब कार को हटाने की बात से नाराज युवती ने वहीं हंगामा काटना शुरू कर दिया। स्वयं ड्राइविंग सीट पर आकर बैठी लखनऊ की युवती ने न केवल दारोगा को धक्का दिया बल्कि उस पर कार चढ़ाकर मारने की कोशिश की। महिला दारोगा ने उसे समझाने की कोशिश की तो उस पर भी हमलावर हो गई। कोतवाली नगर में करीब आधा घंटे तक हंगामा काटा। दारोगा ने युवती पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।आवास विकास चौकी इंचार्ज अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान के आगमन के दृष्टिगत बुधवार को करीब एक बजे देवा तिराहे पर खड़े बेतरतीब वाहनों को हटवाया जा रहा था। इसी दौरान वह खड़ी एक कार को हटाने के लिए कहा तो अगली सीट पर बैठी युवती आवेश में आकर युवक को हटाकर ड्राइविंग सीट पर बैठ गई। दारोगा ने चालान करने के लिए फोटो खींचने गए तो उस पर कार चढ़ाने की कोशिश की। देवा तिराहे पर कार रोककर युवती नीचे उतरी और महिला दारोगा रुचि राठौर से भी गाली-गलौच करने लगी।कोतवाली लाए जाने पर वह यहां भी पुलिसकर्मियों से अभद्रता की और महिला दारोगा से हाथापाई की। एसआइ अभिषेक कुमार ने युवती के खिलाफ हत्या की कोशिश, सरकार कार्य में बांधा और सरकारी कर्मचारी पर हमला सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। दारोगा ने बताया कि युवती लखनऊ चिनहट में स्थित गोयल हाइट्स में रहने वाली छाया त्रिपाठी है।

About khabar123

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!