आलमबाग पुलिस का गुडवर्क,
आलमबाग,
आलमबाग पुलिस द्वारा बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान दौरान अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो शातिर लूटेरो को लूट गई मोबाइल संग गिरफ्तार किया गया है I शातिरो पर लूट के मुकदमे में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है I
आलमबाग कोतवाली प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने गिरफ्त में आये शातिर लूटेरो की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर बुधवार सुबह मवैया रेलवे क्रासिंग निकट बने झुग्गी झोपड़ी के पास चेकिंग अभियान चला अपाचे मोटरसाइकिल यूपी 32 सीपी 6701 पर सवार दो शातिरो को रोक तलाशी लिया गया तो शातिरो के पास से लूटी गई ओप्पो प्रो मोबाइल फोन बरामद हुआ है I शातिरो को गिरफ्त में ले पूछताछ किया गया तो शातिरो ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपना परिचय शिवा पुत्र स्व सोहनलाल कश्यप निवासी करेहटा ऐशबाग थाना बाजार खाला लखनऊ व आयुष कन्नौजिया पुत्र नौमीलाल निवासी कुमराहावां थाना इटौंजा लखनऊ के रूप में दिया हैं I पुलिस के गिरफ्त में आये शातिरो पर लूट की धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है I
