(कमिश्नरी में मण्डलायुक्त तो कलेक्ट्रेट में डीएम ने बाबा साहब के चित्र पर अर्पित किए श्रद्धासुमन)
हमारा संविधान भारत की आत्मा है, संवैधानिक दायरे में रहकर जनता की सेवा करना ही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि–डीएम
गोण्डा । भारत रत्न बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की 131 वीं जयन्ती जिले में बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कमिश्नरी में आयुक्त देवीपाटन मण्डल, कलेक्ट्रेट में डीएम डाॅ0 उज्ज्वल कुमार, एडीएम सुरेश कुमार सोनी, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया तथा बधाई दी।
बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल के अवसर पर सभी सरकारी दफ्तरों, तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर भी गोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कलेक्ट्रेट में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा संविधान विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की आत्मा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने बतौर संविधान समिति के अध्यक्ष संविधान बनाते समय समाज के हर वर्ग, हर तबके का ध्यान रखा। हमारे संविधान में हमारे नगारिक को समान अधिकार मिले, इसके लिए कई देशों के संविधान को भी अपने देश में सविधान में लिया गया जिसका परिणाम है कि विभिन्न जातियों, सम्प्रदायों, भाषाओं आदि की विविधता के बावजूद हमारा देश एक सूत्र में बंधा हुआ है। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे सब संवैधानिक दायरे में रहकर अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करें, यही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि आज हमें अपने आचरण में बदलाव करने की आवश्यकता है। हम जहां भी जिस भी पटल पर है वहां स्वयं को रखकर सोचें और हर जरूरतमंद की मदद करें तो निश्चित ही समाज की दशा और दिशा बदल जाएगी। उन्होंने इस अवसर कर्मचारियों को आगाह किया कि वे अपने-अपने पटलों पर समय से उपस्थित रहें तथा शासन की मंशा अनुसार कोई भी पत्रावली अपने पटल पर तीन दिन से अधिक न रोकें। अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि यदि हमें अपने दायित्व का बोध होे और हम उनका सम्यक निर्वहन निष्ठा के साथ करें तो निश्चित ही डाॅ भीम राव अम्बेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि हमें मिल करके बाबा साहब के सपने सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय को साकार करने के प्रति काम करना चाहिए जिससे हमारे समाज का सर्वांगीण विकास हो। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट संघ में महामंत्री संदीप तिवारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बाबा साहब के जन्मदिन की बधाई दी।कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी मो0 नईम, नाजिर सुशील कुमार, जे0ए0 चन्द्र प्रकाश मिश्रा, नायब नाजिर सहज राम मौर्य, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित गुप्ता, लिपिक संजय श्रीवास्तव, अनिल पाठक, सहित कलेक्ट्रेट परिवार के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवानंद तिवारी ने किया।