खबर दृष्टिकोण
सिधौली/ सीतापुर। क्षेत्र में चल रहे कुंवर भूषण सिंह प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया।
क्षेत्र के अलाइपुर ग्राउंड पर देव क्रिकेट क्लब अलाईपुर तथा लच्छीपुर क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया।
टास जीतकर लच्छीपुर टीम ने 12.4 ओवर में 1सौ दस रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी देव क्रिकेट क्लब ने 9.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। देव क्रिकेट क्लब टीम ने मैच 4 विकेट से फाइनल मैच जीत लिया।
मैच के दौरान देव क्रिकेट क्लब टीम के अजय ने 47 रन का सहयोग करते हुए 5 विकेट झटक कर मैन आफ द मैच तथा मैच आफ द सीरीज अपने नाम की। मैच के दौरान प्रतियोगिता के आयोजक प्रदीप कुमार सिंह, अध्यक्ष वीएस चौहान ग्राम प्रधान अखिलेश यादव, प्रधानाचार्य कुंवर मनोज सिंह, गौरव सिंह, क्रीड़ा अध्यापक विनोद कुमार सिंह , महामंत्री ऋषि सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश वर्मा, स्केटर सुदीप वर्मा, उपाध्यक्ष के वी वर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।