सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच संभाला।
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। बुधवार की रात सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के मलूकपुर पासिन ढकवा गांव में युवक अमित की हत्या के बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा,आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और न्याय के लिए परिजनों ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ किसान पथ पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों मांग है की नामजद आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए।
प्रदर्शन के दौरान मृतक के पिता राम खेलावन की तबियत बिगड़ गई,वह बार बार बेहोश हो रहे थे। किसान पथ पर धरने प्रदर्शन की जानकारी होने पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस,और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया।एसीपी गोसाईंगंज किरन यादव ने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। घटना में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।मृतक अमित के खिलाफ लड़की भगाने को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ था। सूत्रों का कहना है कि इसी मुकदमे के चलते बुधवार शाम दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। इसी के बाद कुल्हाड़ी से हमला कर युवक की हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों की ओर से सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मामले को लेकर तहरीर दी गई थी। इसी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक 4 दिन पहले ही जमानत पर जेल से छूटकर आया था।
यह था मामला
सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के मलूकपुर पासिन ढकवा गांव में बुधवार को युवक अमित पुत्र राम खेलावन शाम को अपने घर से पेशाब करने के लिए निकला था। तभी पास में ही रहने वाले शत्रोहन पुत्र बुद्धू, मनभरन पुत्र शत्रोहन, रमाशंकर पुत्र मनभरन व नीतू पुत्री मनभरन ने उससे गाली गलौच शुरू कर दी। युवक ने जब गालियां न देने की बात कही तो लोग उग्र हो गए और लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच आरोपियों ने युवक के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक के बाबा छोटेलाल ने उक्त आरोपियों के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में नामजद तहरीर दी थी।
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है,जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।