Breaking News

थाना खन्ना का औचक निरीक्षण करने पहुंची पुलिस अधीक्षक

 

 

 

रजत तिवारी, बुंदेलखंड

 

 

मार्च पास्ट करते हुये आवाम को निष्पक्ष मतदान करने के लिए प्रेरित करने के पुलिस कर्मियो को दिये निर्देश

 

– आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो पर कड़ी नजर रखते हुये क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्य करने की कही

 

खन्ना/महोबा। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना खन्ना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर कार्य को गुणवत्तापूर्ण रुप से कराये जाने के निर्देश दिये गये, थाना कार्यालय का निरीक्षण करते हुये चुनाव रजिस्टर, रजिस्टर न0 08, फ्लाईशीट का गहनता से अवलोकन कर प्र0नि0 खन्ना को वांछित आरोपितो, इनामिया, जिलाबदर, एन0बी0डब्ल्यू0 के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैगेस्टर आदि की कार्यवाही करने के निर्देश देते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराना हम सब की जिम्मेदारी है। जिसके तहत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का पालन कराना शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा फोर्स/पुलिस बल के लिये रुकने हेतु चिन्हित बब्बू सिंह महाविद्यालय, खन्ना का भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें सभी मूलभूत सुविधाओं जैसे कमरे, लाइट, पखें, पानी की व्यवस्था, शौचालय आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये गये। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना खन्ना राधेश्याम वर्मा, व0उ0नि0 देवेन्द्र मिश्रा, पीआरओ रवि कुमार सिंह सहित थाना खन्ना के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!