Breaking News

दूर्गा मंदिर से शंकर जी की शिवलिंग तोड़ने वाला बदमाश अच्छे लाल मय त्रिशूल सहित गिरफ्तार

 

वी॰पी॰ चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ जालौन

 

कालपी जालौन— कालपी नगर के दुर्गा मंदिर में शंकर जी की शिवलिंग तोड़ने के मामले का पुलिस प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश करके सुल्तानपुर जिले के शातिर बदमाश को घटना में प्रयुक्त त्रिशूल सहित गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

वहीं प्रशासन के द्वारा धर्म स्थल के क्षतिग्रस्त हिस्से का मरम्मत करा देने से नगर का माहौल शान्ति हो गया।

 

ज्ञात हो कि 2/3 दिसम्बर की रात में कालपी नगर में पिछले समय से अराजक तत्वों द्वारा नगर का माहौल खराब करने के उद्देश्य से धर्म स्थलों को निशाना बना कर कई घटनाये हों चुकी हैं। 2/3 दिसम्बर की रात्रि को अराजक तत्व द्वारा दुर्गा मंदिर के चबूतरे पर स्थापित शंकर जी की पिंडी की उखाड़ कर तथा खंडित करके नीचे फेंक दिया गया। इस घटना से बढ़ते आक्रोश को मद्देनजर रखकर पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने मामले के दोषी को पकड़ने के लिए सख्त निर्देश दिए गए थे। बीते शाम को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह, उपनिरीक्षक आलोक पाल दल-बल सहित कालपी के राष्ट्रीय राजमार्ग में चैकिंग अभियान में जुटे हुए थे। तभी संदिग्ध हालात में घूम रहे बदमाश अच्छे लाल पुत्र कांशीराम निषाद निवासी ग्राम मठिया थाना कूरेभार जिला सुल्तानपुर को मय तिरशूल सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर के धारा 295 आईपीसी के अंतर्गत जेल भेज दिया। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ थाना कूरेभार जिला सूल्तानपूर में हत्या का मुकदमा दर्ज है। मालूम हो कि

मूख्य पुजारी राजेंद्र कुमार द्विवेदी द्वारा इंदिरा नगर कालपी स्थित दुर्गा मंदिर की शिवलिंग तथा आरक्षा तोड़े जाने

की रिपोर्ट कालपी कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराई थी। तभी से कोतवाल संतोष सिंह बदमाश को पकड़ने में जुटे हुए थे। आखिर बदमाश के पकड़े जाने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!