खबर दृष्टिकोण
संदना सीतापुर।
पांच दिवसीय नोडल टीचर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लॉक संसाधन केंद्र संदना में आज 30 दिसंबर को संपन्न हुआ। जिसमें विकासखंड गोंदलामऊ के 35 नोडल टीचर्स ने प्रतिभाग किया। उनके द्वारा दिव्यांग बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण एवं पहचान की बारीकियों के बारे में सीखा गया। जिसका प्रयोग उनके द्वारा विद्यालय में बच्चों पर किया जाएगा। जिससे बच्चे लाभान्वित होंगे। इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पराज सिंह के द्वारा सभी को अपने कार्य में बेहतर प्रयास करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में संदर्भ दाता के रूप में अजय कुमार पांडेय, आनंद भारती शुक्ल, विजय त्रिपाठी, राहुल सिंह, सहायक लेखाकार ऋचा मिश्रा, निशा पांडेय उपस्थित रही।