संवाददाता इकराम खान
गुलावठी। ग्राम भटौना मे उज्जवला एलपीजी गैस योजना के उपलक्ष्य में गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष विकास चैहान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष विकास चैहान ने कहा कि केन्द्र सरकार की उज्जवला एलपीजी गैस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुक्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। योजना से महिलाओं को मिट्टी के चूल्हे से आजादी दिलाई जाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे लाभार्थी जो पात्र होने के बावजूद किसी कारणवश गैस कनेक्शन नहीं पा सके हैं, उनको अतिरिक्त उज्ज्वला गैस कनेक्शन का लाभ दिलाया जा रहा है। पंचायत राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक सुन्दरपाल सिंह तेवतिया ने कहा कि 2014 में मौजूदा भाजपा सरकार के सत्ता में आने से पहले एलपीजी गैस का कनेक्शन लेना एक कठिन काम था। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार की एक पहल है जो बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन के लिए वित्तीय सहायता देती है। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक दुल्हैरा, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक विधूड़ी, मण्डल संयोजक संदीप तेवतिया, भाजपा नेता रामकुमार कौशिक, वरिष्ठ समाजसेवी प्रभात मुदकल, भाजपा नेता मुकेश भटौना, नरेश तेवतिया आदि मौजद रहे।