खबर दृष्टिकोण लेखराज कौशल
हापुड़ । आई आई ए चैप्टर हापुड़ के चेयरमैन शांतनु सिंघल की अध्यक्षता में आई आई ए सोसाइटी भवन, धीरखेडा पर एक मंथन बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सुनील भराला राज्य मंत्री, श्रम कल्याण परिषद, को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
चेयरमैन शांतनु सिंघल, सचिव पवन शर्मा तथा अन्य उधमी बन्धुओं के द्वारा मंत्री जी का स्वागत किया गया। मंत्री जी ने बैठक में उपस्थित उधमी बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए हुए उन्हें प्रदेश सरकार के द्वारा उद्योगों के हित में लागू की जाने वाली नीतियों से अवगत कराया। सचिव पवन शर्मा ने मंत्री सुनील भराला को धीरखेडा इंडस्ट्रियल एरिया तथा हापुड़ के उधमियों को फैक्ट्री संचालन में आ रही समस्याओं के बारे में बताते हुए एक ज्ञापन दिया, जिस पर मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द इन समस्याओं के निस्तारण का प्रयास करेंगे।
बैठक में किर्लोस्कर जेनसेट कंपनी के सेल्स टीम के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे, जिन्होंने बैठक में उपस्थित उधमियों को किर्लोस्कर कंपनी के उत्पाद पीएनजी जैनसेट के विषय में बताया तथा साथ ही जैनसेट के खरीदने पर उसकी गारंटी, छूट और एक्सचेंज आफर के बारे में भी जानकारी दी।
बैठक में सतीश बंसल, प्रमोद गोयल, राजेंद्र गुप्ता, धीरज चुग, सौरभ अग्रवाल, नीरज गुप्ता, लवलीन गुप्ता, सनी अग्रवाल, सर्वेंद्र रस्तोगी, कपिल अरोड़ा, सुनील जैन, वैभव गुप्ता, पारित अग्रवाल, मोहित जैन, सचिन सिंघल, लोकेश गोयल, सचिन अग्रवाल, आकाश शर्मा, अरविंद सिंघल, अनमोल गोयल, राजीव गर्ग, अर्पित जैन, राहुल गर्ग तथा अन्य उधमी बंधु उपस्थित रहे।