Breaking News

चोरी के मंसूबे से भाजपा नेता के घर में घुसे चोर, हुए असफल 

 

खबर दृष्टिकोण |

 

सरोजनीनगर । बंथरा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात बेखौफ चोर ने एक भाजपा नेता के घर को अपना निशाना बनाने की कोशिश की। लेकिन घर के लोगों की नींद खुल जाने से वह कामयाब नहीं हो सका। बल्कि दीवार फांदकर भाग निकला। वहीं दहशत में आए भाजपा नेता को अपनी लाइसेंसी राइफल से हवाई फायरिंग तक करनी पड़ गई।

 

बंथरा के भटगांव निवासी व भाजपा अवध प्रांत के प्रान्तीय संयोजक गंगाराम भारती के मुताबिक मंगलवार रात सभी लोग घर के अंदर सो रहे थे। तभी रात करीब 1:45 बजे घर के मुख्य गेट के ऊपर से अचानक एक चोर घर के अंदर फांद गया। उसके कूदने की आवाज सुनते ही गंगाराम की बेटी की नींद खुल गई और उसने शोर मचा दिया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के सभी लोग जग गए और गंगाराम भारती राइफल लेकर निकल पड़े। इसी बीच चोर फिर गेट के ऊपर से ही बाहर कूद कर भाग निकला। हालाकि दहशत में आए गंगाराम ने इस दौरान अपनी लाइसेन्सी राइफल से हवाई फायरिंग कर दी। आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। लेकिन तब तक चोर नौ दो ग्यारह हो चुका था। हालाकि चोर यहां से कुछ नहीं ले जा सका। गंगाराम का कहना है कि इस मामले की सूचना बंथरा पुलिस को भी दी गई। उधर बंथरा थाना प्रभारी राम सिंह ने ऐसी किसी भी घटना की जानकारी से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई मामला हुआ होता तो पीड़ित सूचना देने के साथ ही थाने पर आकर रिपोर्ट जरूर दर्ज कराता। उन्होंने बताया कि 3 दिन पहले ऐसा मामला होना जानकारी में आया है। लेकिन थाने पर ना तो ऐसी कोई सूचना और ना ही तहरीर दी गई है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!