वरिष्ठजन अपने मंचन से संस्कृति एवं आदर्शों के संरक्षण का देंगे संदेश
-विभागीय योजनाओं की जानकारी के लिए लगेगा स्टॉल
-विभागीय त्रमासिक पत्रिका ‘कल्याणी’ का भी किया जाएगा विमोचन
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
समाज कल्याण मंत्रालय वृद्धजनों को सम्माजनक जीवन देने और उनकी नैसर्गिक क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से सीनियर सिटीजन की रामलीला का मंचन कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इसके साथ ही वृद्धाश्रमों में रहने वाले वृद्धजनों के मानसिक स्वास्थ्य, उनकी सक्रिय जीवन शैली, मनोरंजन एवं गरिमामय जीवन जीने का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम शुक्रवार को शाम 4:30 बजे एम्फी थियेटर रिवर फ्रंट (रिवर साइड मॉल के सामने) गोमतीनगर में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रख्यात फिल्म अभिनेता एवं रंगकर्मी डॉ. अनिल कुमार रस्तोगी शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि असीम अरुण, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए मदर सेवा संस्थान द्वारा जनपद लखनऊ में संचालित सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान वृद्धाश्रम के वरिष्ठजनों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त वरिष्ठजन कार्यक्रम में अपने मंचन से हमारी संस्कृति एवं आदर्शों के संरक्षण का संदेश देंगे। नाट्य प्रशिक्षण एवं रामलीला का निर्देशन महेश चन्द्र देवा, फिल्म अभिनेता एवं रंगकर्मी करेंगे।