हादसे में रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल ट्रामा में भर्ती कर चल रहा है इलाज |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आलमबाग क्षेत्र में बीते 16 नवम्बर को नाईट डियूटी ख़त्म कर अपने घर बाइक से घर लौट रहे एक रेलकर्मी को तेज रफ़्तार कार सवार ने पीछे से टक्कर मार फरार हो गया जिससे रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर गिर तड़पने लगा राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को लोकबंधु अस्पताल ले गए जहाँ गंभीर हालत देख ट्रामा के लिए रेफर कर दिया गया | ट्रामा में रेलकर्मी को भर्ती कर इलाज चल रहा है वहीँ घायल के बेटे ने गाड़ी नंबर आधार पर आलमबाग थाने पर शिकायत की है |
आलमबाग स्थित सेक्शन इंजीनियर द्वितीय के कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत रज्जन लाल पुत्र स्व.बसन्त लाल आशियाना के औरंगाबाद जागीर में अपने परिवार संग रहते है | बेटा प्रदीप के मुताबिक उसके पिता बीते 16 नवम्बर को रात्रिकालीन डियूटी खत्म कर अपनी मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे इस बीच जेल रोड दुर्गा मंदिर के पास पीछे से तेज रफ़्तार में आ रही डिजायर कार संख्या यूपी 14 एफसी 1681 कार ने टक्कर मार दी जिससे उसके पिता का बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और पिता सड़क पर गिर तड़पने लगे | राहगीरों की सूचना पर पहुंचे घायल के परिवारीजनों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को लोकबंधु अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिकी कर हालत गंभीर देख ट्रामा के लिए रेफर कर दिया | ट्रामा में उसके पिता का भर्ती कर इलाज चल रहा है | हादसे में उसके पिता का दाहिना हाथ और बाएं पैर की हड्डी टूट गई है और सर में भी गंभीर चोट आया है | बेटे ने गाड़ी नंबर आधार पर आलमबाग थाने पर शिकायत की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |