खबर दृष्टिकोण रिपोर्ट आकाश गुप्ता
लखनऊ । पारा थाना अंतर्गत प्राचीन बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के गेट नंबर दो पर निर्माण कार्य चल रहा है । लेकिन सुरक्षा के पुखता इंतेजाम का ना होना बड़े हादसे को दावत दे रहा है । बता दे कि विश्व प्रसिद्ध बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के गेट नंबर दो पर हाल ही मे निर्माण कार्य किया जा रहा है लेकिन गेट के ठीक नीचे फूल की दो दुकानें लगी हुई है जहा पर क्षेत्रीय जंता के साथ फूल दुकानदार पूरे दिन बैठ कर बिक्री करते है । वही यदि गेट नंबर दो के निर्माण कार्य होते हुए उपर से कुछ भी गिर जाता है तो गेट के नीचे बैठे दोनो दुकानदारों की जान तक जा सकती है । लेकिन गेट बनते वक्त नीचे लगी फूल दुकानदारो की सुरक्षा का ना ही ध्यान रखा गया और ना ही सुरक्षा को देखते हुए दुकान हटवाई गई । बता दे कि गेट नंबर दो पर बने हुए निर्माण को ध्वस्त कर एक और पिलर खड़ा कर उपर महादेव की मूर्ति को स्थापित किया जाना है जिसके लिए पिछले करीब एक माह से निर्माण कार्य किया जा रहा है । लेकिन सुरक्षा के पुखता इस्तेजाम ना होने के कारण आम जनमानस की जान को खतरा बना हुआ है । वही ठेकेदार भानू सिंह से जब इस बारे मे बात की गई तो ठेकेदार ने बताया कि कई बार दुकानदारों से दुकानें हटाने को कहा गया लेकिन उन लोगो ने अपनी दुकानें नही हटाई ।