रिपोर्ट,, विजय करन गौतम
खबर दृष्टिकोण जालौन
माधौगढ/जालौन
सी ओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई एवं थाना कोतवाली प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने बस स्टैंड रामपुर से सराफा मार्केट मैं सभी सर्राफा व्यापारियों को बताया कि अपनी-अपनी दुकानों पर कैमरे लगवाए जिससे कोई घटना दुर्घटना ना हो चोरी चकारी से बचा जा सके शराब ठेका आदि को चेक किया बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किये सीईओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई ने शराबी मंचचलो को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति शराब के नशे में या अजरतक्ता करते हुये पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई कर जेल भेज दिया जाएगा शांति सौहार्द से दीपावली का त्योहार मनाए थाना कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार दुवेदी ने नगर में फुट मार्च कर नगर में समस्त दुकानदारों को कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति दुकानदार को डरा धमका कर या गुंडागर्दी करके मार्केट की सौदा खरीदने पर पैसा नहीं देता तो बैज्जक थाना कोतवाली में आकर के शिकायत दर्ज कारये पुलिस मौके पर पहुंच कर उस व्यक्ति के ऊपर कानूनी कार्रवाई करेगी मौके पर एसएसआई नन्नेलाल एसआई जयविन्द एसआई चौकी इंचार्ज संजय पाल एसआई अजब सिंह पुलिस मानवेंद्र अमन संजय सिंह समस्त पुलिस बल मौजूद रहा।