ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
रिपोर्ट धीरज द्विवेदी।
लखनऊ: थाना तालकटोरा के ई ब्लॉक स्थित चार बंद दुकानों का ताला तोड़ कर बेखौफ चोरों ने दुकानों के गल्ले में रखी रकम पार करदी और रफूचक्कर हो गए।
शनिवार देर रात राजाजीपुरम क्षेत्र की चार चूड़ियों की दुकान का शटर का ताला तोड़ कर नकदी चोरी होने के संबध में थाना तालकटोरा में रविवार को व्यापारी सतीश कुमार दुवा पुत्र स्व राधा किशन निवासी एफ ब्लॉक द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया की उनकी ई ब्लॉक स्थित चूड़ी की दुकान का चार अज्ञात चोरों द्वारा शटर तोड़ कर गल्ले में रखी नगदी करीबन दस हजार रुपए चुरा ले गए है और हमारी दुकान के आस पास तीन अन्य दुकानो का शटर तोड़ कर नगदी चुरा ले गए है चारो दुकानों में रखा लगभग पन्द्रह हज़ार रुपए पर शातिर चोरों ने हाथ साफ किया है और इस चोरी का कृत्य वही लगे आस पास सीसी टीवी कैमरों में कैद हुआ है। वही व्यापारियों का कहना है कि इस तरह बेखौफ चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजान देना एक डर का विषय बन गया है जिसका व्यापारियों में तालकटोरा पुलिस की रात्रि गस्त से असंतुष्ट होकर काफी आक्रोश नज़र आया।
वही तालकटोरा पुलिस द्वारा तहरीर पा कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से चोरों की धर पकड़ में जुट गई है
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …