Breaking News

बच्चो के सामने पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद पति फरार |

 

बच्चे गिडगिडाते रहे पिता का दिल नहीं पसीजा

सूचना पर मचा हडकंप स्थानीय पुलिस ने मौके पर बुलाई फोरेंसिक तीन नमूने भेजे गए जाँच के लिए |

खबर दृष्टिकोण |

लखनऊ | महानगर थाना क्षेत्र के अलाया अपार्टमेन्ट में एक पति ने गुस्से में आकर आग बबूला हो अपना आपा खो दिया और बच्चो के सामने ही अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर बालकनी से कूद कर फरार हो गया बच्चे रोते बिलखते रहे और अपनी माँ की जान की दुहाई माँगते रहे पर निर्दयी पिता को बच्चो पर जरा भी तरस नहीं आया | पड़ोसियों की मदद से महिला को अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया वहीं इस हत्याकांड से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया | सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मौके पर फोरेंसिक टीम बुला घटना स्थल से नमूने एकत्र कर जाँच के लिए भेज आरोपी पति की तलाश में पुलिस टीम गठित किया गया है |

लखनऊ महानगर क्षेत्र के पेपर मिल कालोनी में स्थित अलाया अपार्टमेंट के फ़्लैट संख्या 101 में रहने वाले शनिवार रात करीब 11 :30 बजे पति आदित्य कपूर ने पति पत्नी के विवाद में अपना आपा खो बैठा और अपने बच्चो के सामने ही अपनी पत्नी शिवानी की चाक़ू से गोदकर मार डाला और घटना पश्चात बालकनी से कूदकर मौके से फरार हो गया | घर में बच्चो की चीख पुकार सुन एकत्र हुए पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दे घायल शिवानी को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरो ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया | हत्या की सूचना से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया अस्पताल पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम बुला घर से नमूने एकत्र कर जाँच के भेज मृतका के पिता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर पति के तलाश में पुलिस टीम गठित किया गया है |

बच्चे मांगते रहे अपनी माँ की जान दुहाई पिता का दिल नहीं पसीजा |

खबर दृष्टिकोण | पड़ोसियों की माने तो रात्रि समय जब पति पत्नी में किसी विवाद को लेकर झगडा हुआ तो आदित्य गुस्से में इतना आगबबुला हो चूका था कि बच्चो के रोने की आवाज जोर जोर से आती रही और बच्चे बार बार यही कह रहे थे कि माँ को छोड़ दो माँ को मत मारो परन्तु आदित्य गुस्से में अँधा हो चूका था और कानो में बच्चो की आवाजे भी नहीं जा रही थी बच्चे अपनी माँ की जान की दुहाई मांगते रह गए लेकिन आदित्य का दिल नहीं पसीजा और दुस्साहिक वारदात को अंजाम दे बच्चो को अनाथ कर डाला |

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!