तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज
सवारी बनकर कार में बैठे थे बदमाशों
इटावा, । सवारी बनकर कार में बैठे बदमाशों ने एक्सप्रेस-वे पर चालक को बंधक बनाकर दो लाख रुपये लूट लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।दक्षिणी दिल्ली के जगदंबा कैंप मालवीय नगर निवासी बासुदेव आर्यन के पुत्र विशाल आर्यन ने बताया कि मंगलवार शाम वह दिल्ली से नेपाल जाने के लिए निकले थे। नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मिले तीन लोगों ने अयोध्या जाने की बात कही। इस पर उन्हें बैठा लिया। कुछ दूर चलने पर तीनों ने उसे बंधक बना लिया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से लखनऊ होते हुए अयोध्या से करीब 10 किलोमीटर पहले ही टोल प्लाजा के पास से फिर दिल्ली की ओर लौट पड़े। वापसी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह करीब सात बजे सैफई थानांतर्गत टिमरुआ गांव के पास चैनल नंबर 104 पर कार का डीजल खत्म हो गया।बदमाश डीजल लेने के लिए भटकते रहे और फरार हो गए। सुबह यूपीडा कर्मियों ने उन्हें कार में पीछे वाली सीट पर बंधा पड़ा देखा। उसके हाथ-पैर और मुंह में बंधा कपड़ा खोला। यूपीडा के सुरक्षा कर्मी राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने बताया, बदमाशों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं। सैफई थाना प्रभारी मोहम्मद तारिक ने बताया, तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडि़त ने करीब दो लाख रुपये लूटे जाने की जानकारी दी है। लूट कितने की हुई, इसकी जांच की जा रही है। अपहरण की सूचना गलत है।