केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद सुल्तानपुर में पीएमजीएसवाई- फेज-3के अन्तर्गत एफ०डी०आर० तकनीक से निर्माणाधीन पैकेज संख्या यूपी- 68185, एमआरएल 02- करौदी कला रवनिया रोड से कटघरपूरे चौहान तक के निर्माण में बाधक वृक्षों के पातन हेतु रू० 14,52,000.00 (रूपये चौदह लाख बावन हजार मात्र) की धनराशि अवमुक्त किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है । इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि स्वीकृत धनराशि का व्यय योजनान्तर्गत निर्धारित गाइड लाइन दिशा-निर्देशों में उल्लिखित व्यवस्था एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त व्यवस्था के अन्तर्गत किया जाय तथा धनराशि के आहरण के संबंध में मितव्ययता संबंधी समय-समय पर निर्गत शासनादेशों एवं वित्तीय नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।