मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज विधानसभा चुनाव को लेकर रक्षा मंत्री ने चुनावी सभा को किया संबोधित अपने संबोधन में भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की जनता से अपील की आज दिन बुधवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोहनलाल गंज विधानसभा क्षेत्र के काशीश्वर इंटर कॉलेज के मैदान में विशाल जनसभा को करने पहुंचे तो भारत माता की जय जय श्री राम के नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर रक्षा मंत्री का भव्य स्वागत किया गया भाजपा प्रत्याशी अमरीश रावत के समर्थन में आयोजित जनसभा में भारी जनसैलाब उमड़ा जनसैलाब को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा इस बार लखनऊ की मोहनलालगंज सीट सहित सभी 9 सीटों पर कमल खिलने जा रहा है भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं का लाभ हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी वर्गों को सामान्य रूप से मिल रहा है चाहे किसान सम्मान निधि योजना हो आवास योजना हो मुफ्त गैस सिलेंडर हो और मुफ्त राशन वितरण हर तबके को मिल रहा है उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि जात पात की राजनीति करने वाली पार्टियों ने किसी भी तबके के लिए कुछ नहीं किया जो काम 70 सालों में नहीं हुआ है उसे भाजपा की सरकार ने 5 साल में ही पूरा करके दिखाया हम कहते थे कमल पर मोहर लगाने से घर में लक्ष्मी आती है आज किसानों के खाते में पैसा पहुंच रहा है मुफ्त राशन 80 करोड़ लोगों को मिल रहा है उन्होंने यह भी कहा लक्ष्मी जी साइकिल और हाथी से नहीं आती हैं लक्ष्मी आती है तो कमल के फूल पर बैठकर आती हैं इसलिए आप लोग कमल के फूल का बटन दबाकर भारी बहुमत से भाजपा प्रत्याशी को जिताएं सरकार बनने के बाद 60 साल की बुजुर्ग माताओं को निशुल्क बस यात्रा ट्रेन यात्रा की सुविधा दी जाएगी सपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी जनता को लूटने का कार्य करते थे उनके शासनकाल में दंगे होते थे लेकिन आज भाजपा की सरकार में माफिया राज खत्म कर दिया गया है गुंडे जेल में है या फिर ऊपर आज दुनिया के सामने जब भारत बोलता है तो पूरी दुनिया उसे ध्यान से सुनती है हमने आतंकवाद के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक घुसकर की है और सारी दुनिया को संदेश दिया कि भारत की तरफ यदि कोई आंख उठा कर देखने की कोशिश करेगा तो हम इस पार और घुसकर उस पार भी भारत मार सकता है आपका एक वोट एक प्रत्याशियों को नहीं मिलेगा बल्कि आपका एक वोट भारत को मजबूत जरूर करेगा अब प्रदेश को बुआ और बबुआ नहीं चाहिए देश व प्रदेश में अगर अमन-चैन चाहिए तो एक बार फिर भाजपा को भारी बहुमत से जिताने के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाइए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी गेंदबाजी और बल्लेबाजी अच्छी करते हैं अब यूपी में कट्टा नहीं बनेगा अब प्रदेश में ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी छोटे लघु मध्यम बड़े उद्योग भी लगेंगे भारतवर्ष में नाग पंचमी पर सांप को गाय का दूध पिला कर उसका पेट भरा जाता है लेकिन अगर वह काटता है तो मारने का काम भी हम करते हैं चारों धाम को जोड़ने वाली रोड बन रही है काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया है हम देश की विरासत को सुरक्षित रखना चाहते हैं बीजेपी स्वस्थ राजनीति करती है अर्थव्यवस्था का आकार 2017 में 11 लाख करोड़ था जो अब बढ़कर 5 साल में 21 लाख करोड़ हो गया है कोरोना महामारी के बावजूद भी हमने महंगाई को काबू करने का काम किया है कोरोना कॉल की वजह से अमेरिका आज भी महंगाई से जूझ रहा है 40 वर्षों में ऐसी महंगाई वहां कभी नहीं थी जो आज है हमने कोरोना कॉल के बावजूद भी महंगाई को काबू करने का काम किया है अब उत्तर प्रदेश बदल रहा है जहां दंगा नहीं विकास हो रहा है डबल इंजन की भाजपा सरकार ने प्रदेश का चौमुखी विकास किया है किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसानों को खेत के पानी के लिए फ्री बिजली दी जाएगी इस मौके पर मोहनलालगंज सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने भी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया है इस मौके पर पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल विधानसभा प्रत्याशी अमरीश रावत भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी अनुसूचित जाति महिला मोर्चा की गरिमा रावत मोहनलालगंज मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह सहित मोहनलालगंज विधानसभा के पांचों भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे |
