खबर दृष्टिकोण
धीरज नाग
महमूदाबाद/ सीतापुर।
सीता ग्रुप आफ एजूकेशन के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का आशीर्वाद एवं विदाई समारोह आज मंगलवार को प्रातः नौ बजे कॉलेज परिसर में आयोजित होगा। इस अवसर पर ज्ञान दायिनी मां शारदे, स्वामी विवेकानंद व राष्ट्रवादी कवि महेंद्र कुमार शास्त्री सरल की प्रतिमाओं का अनावरण भी अतिथियों द्वारा किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए सीता ग्रुप आफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी ने बताया कि मंगलवार की सुबह नौ बजे से संस्था में अध्यनरत इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं का आशीर्वाद व विदाई समारोह आयोजित किया गया है। इसी के साथ संस्था परिसर में स्थापित होने वाली मां शारदे, युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद तथा राष्ट्रवादी कवि महेंद्र कुमार शास्त्री सरल की प्रतिमाओं का अनावरण क्षेत्रीय विधायक आशा मौर्या, विधानसभा कुर्सी के विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, साहित्यकार पद्मकांत शर्मा, लेखक व समालोचक आराध्य शुक्ल, वरिष्ठ कवि केदारनाथ शुक्ल, संपादक रामचंद्र वर्मा व साहित्यकार विनोद गुप्त की उपस्थिति में होगा।