खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए मनबढ़ अपराधियों के खिलाफ गुंडा अधिनियम के तहत कार्यवाई करते हुए गुरुवार को महानगर,कृष्णा नगर एवं निगोहा क्षेत्र से चार मनबढ़ अपराधियों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए छ –छ माह के जिलाबदर कर दिया है | इस क्रम में महानगर थाना क्षेत्र से चाँद बाबु उर्फ़ राजा उर्फ़ ऊंट पुत्र नजीर अहमद निवासी उमराव हाता गोपाल पुरवा लखनऊ एवं महानगर थाना क्षेत्र के अकबरनगर पुलिस चौकी के पीछे रहने वाला लवकेश राजपूत उर्फ़ लोकेश पाल उर्फ़ लौकेश पुत्र रामपाल राजपूत समेत कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के फौजी कालोनी आजाद नगर निवासी प्रतिक सोनी उर्फ़ राजा सोनी उर्फ़ चिहाड़ी पुत्र स्व सुशील कुमार सोनी एवं निगोहा थाना क्षेत्र के ग्राम उदयपुर निवासी सुनील उर्फ़ फूफा पुत्र राज बहादुर रावत को लखनऊ सीमा से छ –छ माह के लिए जिलाबदर किया गया है |



