शिविर मे केलिया के फार्मासिस्ट प्रताप निरंजन ने खूब मेहनत की
शिविर मे सर्दी खांसी जुख़ाम और बुखार के मारीज काफी रहे
लाल सिंह यादव खबर दृष्टि कोण जालौन
कोंच(जालौन) निदेशक आयुर्वेद उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडेय जी एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जालौन डॉ सत्येन्द्र पटेल के निर्देशन मे को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ग्राम चाँदनी द्वारा ग्राम कुदईया सरकारी स्कूल में “आयुष आपके द्वार” के अन्तर्गत आयु र्वेदिक स्वास्थ्य शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया शिविर में चिकित्सा धिकारी डा जितेंद्र कुमार वर्मा द्वारा 214 रोगियों का परीक्षण किया गया तथा प्रताप निरंजन इंचार्ज फार्मासिस्ट कैलिया द्वारा तीन से पांच दिन की औषधि प्रदान कर खूब मेहनत की व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सन्तोष कुमार द्वारा सहयोग किया गया।शिविर में मुख्य रूप से ज्वर, कास, प्रतिश्याय, संधि शूल, उदर विकार, त्वचा रोग के रोगियों ने स्वाथ्य लाभ लिया इस अवसर पर उपस्थित ग्राम वासियों को स्वास्थ्य संरक्षण के बारे में जान कारी दी गई है शिविर मे गाँव वालो ने इस अच्छे अवसर का लाभ उठाया और कहा की ऐसे शिविर गाँव गाँव और लगाना चाहिए