खबर दृष्टिकोण वसीम खाँन
बुलंदशहर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई जिसकी अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष मतलूब अली नेकी तथा संचालन जिला महासचिव विजय कुमार त्यागी ने किया विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष मतलूब अली ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल आजाद भारत के पहले गृहमंत्री थे स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणीय भूमि का निभाने के कारण उनका नाम लोह पुरुष पड़ा बल्कि यह कहना भी अतिश्योक्ती नहीं होगा कि सरदार पटेल न होते तो आज यह देश भी ना होता इसके अतिरिक्त प्रमुख वक्ताओं ने रणवीर अदना वंशी पहाड़िया हाजी अख्तर डीसी यादव प्रेमवीर यादव मुजाहिद अंसारी बादल यादव आदि के साथ तलाक उस्मानी अर्चना पांडे राजकुमार टीटू चौधरी चंद्रपाल सिंह विजय त्यागी दीपक त्यागी चेतन राठी हेमंत राघव ओम राम सिंह इरशाद अली सफीक खान अभ्यासी हाजी यासीन कुरेशी आदि सैकड़ो की संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहे