त्यौहार करवा चौथ का पर्व बुधवार को मनाया जाएगा करवा चौथ की तैयारियो से बाजारों में हुई रौनक
खबर दृष्टिकोण वसीम खॉन
बुलंदशहर। शिकारपुर पति की लम्बी आयु की कामना के साथ रखा जाने वाला करवा चौथ का व्रत इस साल एक नवम्बर को मनाया जाएगा जिसे लेकर सुहागिन महिलाएं तैयारी में लग गई है खरीदारी के साथ पार्लर में भी बुकिंग शुरू कर दी है त्यौहार को लेकर बाजारो में पहले से काफी रौनक देखने को मिल रही है करवा चौथ का पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सुस्त पड़े बाजार में रौनक लौटने लगी है त्यौहार के चलते श्रृंगार कपड़ों चूड़ियों की दुकानों पर खूब भीड़ देखी जा रही है करवा चौथ का पर्व बुधवार को मनाया जाएगा वहीं महिलाओं ने ब्यूटी पार्लरों को अभिषेक बुक करना प्रारम्भ कर दिया है महिलाओं में इस पर्व को लेकर खासा महत्व है और यह पर एक नवम्बर को परम्परागत तरीके से मनाया जाएगा यह दांपत्य जीवन में खुशहाली भरने का खास अवसर है यह पर्व पति और पत्नी के रिश्ते में प्रागंणता लाता है इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रख पति की दीर्घायु को कामना करते है करवा चौथ पर अपने जीवनसाथी की खुशियों में चार चांद लगाने को वह सिर से पैर तक सजने के लिए तैयारियो में जुट गई है करवा चौथ पर्व के चलते बाजारों में बड़ी मात्रा में महिलाओं की भीड़ को देखा जा सकता है दुकानदारों ने भी करवा चौथ के लिए विशेष व्यवस्थाएं की है चूड़ी सौंदर्य प्रसाधन साड़ी और रेडीमेड की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ उमड रही है बाजार करवा चौथ पर उपयोग की जाने वाले पूजन सामग्री से सजा हुआ है बाजार में फुटपाथ और खेलों पर मिट्टी के करवे करवा चौथ कैलेंडर, मिठाई, समेत अन्य पूजन सामग्री खरीदने को महिलाएं उमड रही है इसके अलावा सजना और संवारने के लिए ब्यूटी पार्लर में अभी से बुकिंग कर दी है दोपहर और शाम को ज्यादा भीड़ से बाजारों में निकलना मुश्किल हो जाता है वहीं पुरुषों ने भी करवा चौथ पर अपने जीवन साथी को देने के लिए सुन्दर उपहार खरीदे कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि को पति की लम्बी उम्र के लिए मनाए जाने वाला करवा चौथ का व्रत बुधवार को परंपरागत ढंग से मनाया जाएगा सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखकर पूजन करेंगी करवा चौथ पर सुहागिने सोलहो श्रृंगार करके पूजन अर्चना करेंगी ।