लाल सिंह यादव खबर दृष्टि कोण जालौन
कोंच(जालौन) भाजपा के नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने व्यापार बंधु की उरई मे जिला स्तरीय बैठक मे डीएम राजेश कुमार पांडेय को एक पत्र सौंप कर गलत जगह लगे विद्युत पोल को अन्यत्र लगाए जाने की मांग की है उन्होंने बताया है की कोंच नगर के कई स्थानों पर विघुतपोल/खंभे न केवल यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे है, बल्कि गलत जगह रोड पर लगे इन बिजली खम्मों के कारण आये दिन वाहन दुर्घटना हो रही है इन स्थानों पर रोड पर लगे इनको रोड से हटाकर अन्यत्र समीपस्थ स्थापित किये जाने का कष्ट करें उंहोने बताया है की अरुण शुक्ला के मकान के पास,पहारिया टायर्स के सामने रोडवेज बस स्टैण्ड सागर चौकी से धनुताल के लिये जाने वाले मार्ग की मोड़ पर डॉ० हरीमोहन के सामने
चन्द्रकुआ चौराहा पर रानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा के पास है अतः व्यापक जनहित में सम्पूर्ण नगर वासियों की और से निवेदन है कि यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे रोड पर लगे इन बिजली के खम्मों / पोल को समीपस्थ अबिलम्ब स्थापित किये जाने कृपा करें। साथ में यह भी निवेदन है कि आम जन मानस एवं उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, इस हेतु रोस्टिंग व लोकल फाल्ट से बाधित विद्युत आपूर्ति बंद किये जाने की सूचना फेसबुक/ व्हाट्सअप के माध्यम से सार्वजनिक रूप से आम जनमानस को प्रदान किये जाने का कष्ट करें
मेरे द्वारा चार माह पूर्व उपखण्ड अधिकारी विद्युत उपकेन्द्र कोंच को दिये गये प्रार्थना पत्र पर अब तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गयी। कृपया अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम उरई को प्रभावी निर्देश निर्गत करने की कृपा करे
