खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद/सीतापुर।तहसील क्षेत्र के मुर्तजानगर, इमलिया मानपुर और अग्गैया को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग के समीप रेशम उद्योग के सरकारी भवन की बाउंड्री वॉल का निर्माण हो रहा है। जिसको लेकर एसडीएम शिखा शुक्ला को ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से एक शिकायती पत्र दिया। दिए गए पत्र में गांव वासियों ने बताया कि रेशम उद्योग के लिए बाउंड्री वॉल का निर्माण हो रहा है। जिससे मुर्तजानगर, मानपुर, मोहम्मदपुर, पलिया से इमलिहा मानपुर, अगैय्या व लैल खुर्द आदि गांवों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग बाधित है।उक्त गांवों को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर मुर्तुजानगर व अगैय्य ग्रामपंचायत द्वारा कच्चा मार्ग पटवाया गया था। साथ ही मार्ग पर पुलिया का भी निर्माण हुआ था। ग्रामीणों का आरोप है मुख्य मार्ग पर ही रेशम उद्योग की बाउंड्री वॉल का निर्माण हो रहा है। जिससे पूर्ण रूप से आवागमन प्रभावित हो रहा है। आने जाने के लिए अन्य कोई रास्ता भी नही है। मार्ग पर कई गांव और कई शिक्षण संस्थान भी हैं। ऐसे में पढ़ाई के लिए जा रहे छात्र छात्राओं का आवागमन भी बाधित हो जायेगा। गंभीर मामले को लेकर उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला ने बताया कि फिलवक्त निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है। क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेज कर जांच के लिए निर्देशित किया है। सत्यता पाए जाने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
