Breaking News

जिला पोषण समिति/कन्वर्जेन्स विभाग व आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार उरई में आहूत हुई

 

 

खबर दृष्टिकोण
रोहितसोनी जालौन

उरई। जिलाधिकारी महोदय द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण ट्रैकर पर फीडिंग, एन0आर0सी0 में बच्चों का संदर्भन, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, अधिकारियों द्वारा गोद लिये आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण एवं तीव्र अतिकुपोषित (सैम) बच्चों को दुधारु गाय उपलब्ध कराने के विषय पर विस्तृत समीक्षा की गयी।समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी बच्चों का वजन तथा ग्रह भ्रमण नियमानुसार कराया जाये तथा फीडिंग ससमय पोषण ट्रैकर पर करायी जाये। तीव्र अतिकुपोषित (सैम) बच्चों को एन0आर0सी0 में भर्ती कराया जाये। बाल विकास परियोजना अधिकारी कोंच एवं माधौगढ़ की फीडिंग प्रगति सबसे खराब होने पर चेतावनी दी गयी। समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अनुपूरक पुष्टाहार, वजन, टीकाकरण एवं लाभार्थी पंजिकायें वास्तविक व अद्यतन हो तथा आंगनबाड़ी केन्द्र नियमानुसार संचालित होने चाहिये। आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण की स्थिति की समीक्षा के दौरान समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समयाविधि में सभी आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिये।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा हाॅट कुक्ड मील योजना पुनः क्रियान्वित की जा रही है। जिसमें आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत 03 से 06 वर्ष आयु के बच्चों को प्रतिदिन गर्म पौष्टिक भोजन दिया जायेगा। बैठक में जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला वन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डी0एस0सी0ओ0 यूपी टीएसयू, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित वरिष्ठ लिपिक रमाकान्त दोहरे, विपिन चन्द्र शुक्ला, आदर्श तिवारी व रोहित कुमार उपस्थित रहे है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!