लखनऊ खबर दृष्टिकोण |मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने मंगलवार को विधानसभा स्थित नवीन भवन के अपने कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि दिव्यांगजन पेंशन को आधार से लिंक कराने का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। उन्होंने दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग वितरण की जानकारी ली गई। वित्तीय वर्ष में 20 हजार दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग वितरित किया जा चुका है। मंत्री नरेंद्र कश्यप द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण में संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का लाभ पात्र पिछड़ा वर्ग के छात्रों को देने का कार्य निर्धारित समय सारिणी में कर लिया जाय। उन्होंने निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
